🔴 सोनवा मंदिर से घड़ी-घंट चोरी, आस्था पर हमला; पुलिस जांच में जुटी

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)देवरिया जनपद के बरहज नगर में स्थित प्राचीन सोनवा मंदिर से शनिवार को दिनदहाड़े घड़ी-घंट चोरी होने की घटना सामने आई है। यह वारदात शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में रोष और चिंता पैदा कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहज नगरपालिका क्षेत्र के आज़ाद नगर दक्षिणी वार्ड में स्थित ऐतिहासिक सोनवा मंदिर से अज्ञात चोर मंदिर परिसर में लगे घड़ी-घंट को चुराकर फरार हो गए। घटना के समय मंदिर में सामान्य गतिविधियां चल रही थीं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें – 27 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक
घटना की जानकारी मिलते ही साकेत विहारी मंगर शाह सोनवा मंदिर समिति के महामंत्री शिव सहाय बर्नवाल ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी गए घड़ी-घंट की शीघ्र बरामदगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोनवा मंदिर केवल पूजा-स्थल नहीं बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, ऐसे में चोरी की यह घटना आस्था पर सीधा प्रहार है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें – धार्मिक जगत में शोक, राम जानकी मठ के महंत श्री भगवान दास का देहावसान
घटना के बाद श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, पुलिस गश्त बढ़ाने और धार्मिक स्थलों की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
बरहज क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी मानी जा रही है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्द सोनवा मंदिर की घड़ी-घंट बरामद कर पाती है और चोरों को कानून के कटघरे में लाती है।
