Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedसोनिया-राहुल गांधी ने की मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात, दोनों देशों के...

सोनिया-राहुल गांधी ने की मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात, दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भेंट की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री रामगुलाम की भारत यात्रा के दौरान हुई।

बैठक में भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और मज़बूत बनाने पर चर्चा की गई। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा —
“सीपीपी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के साथ, मुझे मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। हमने दोनों देशों और लोगों को जोड़ने वाली गहरी और स्थायी मित्रता के बारे में बात की।”

प्रधानमंत्री रामगुलाम 9 से 16 सितम्बर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान वे कई राजनीतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री रामगुलाम का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने नई दिल्ली और पोर्ट लुई के बीच अद्वितीय और स्थायी द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया।

राष्ट्रपति भवन द्वारा साझा किए गए संदेश में कहा गया:
“भारत और मॉरीशस के संबंध हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री रामगुलाम के व्यापक नेतृत्व अनुभव से ये रिश्ते भविष्य में और भी मजबूत होंगे।”

भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ रिश्ते ऐतिहासिक जुड़ाव और भारतीय मूल के लोगों की गहरी सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं। यह यात्रा दोनों देशों की साझेदारी को नए आयाम देने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments