बरहज -देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के अध्यक्ष रामविलास प्रजापति ने सत्रह अतिपिछड़ी को अनुसूचित जातियो की सूची मे शामिल किए जाने सम्बन्धी एक अखबार मे छपे समाचार का हवाला देते हुए कहा कि निषाद पार्टी के एक नेता ने सन्देहास्पद बयान देकर अतिपिछड़ी जातियोँ को गुमराह करने का काम किया है। इस बयान मे कहा गया है कि अगले मानसून सत्र की बैठक मे प्रदेश सरकार इन जातियो को अनुसूचित जाति मे शामिल करने का काम कर सकती है जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व की सरकारो द्वारा जारी तीन नोटिफिकेशन के सन्दर्भ मे प्रदेश सरकार द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा था किन्तु कयी रिमाइंडर के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना पक्ष प्रस्तुत नही किया। परिणाम स्वरूप हाई कोर्ट ने पूर्व की तीनो अधिसूचनाओ को रद्द कर दिया।प्रजापति ने इसे सरकार की नाकामयाबी बताया ।
उन्होंने कहा कि सरकार से ये जातियाॅ क्या अपेक्षा करे? प्रजापति ने मोदी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि यदि मोदीजी इन सत्रह जातियो को अनुसूचित जाति मे शामिल करा देते है तो उन्हे अगले लोकसभा चुनाव मे लाभ होगा।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती