Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedतहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन 31 मामले आये 2...

तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन 31 मामले आये 2 का निस्तारण

शिकायतों का निस्तारण समय से करे अधिकारी -सीडीओ

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय की अध्यक्षता में जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 मामले आये, जिसमें 02 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष मामलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों को शीघ्रता पूर्वक और नियमानुसार निस्तारित किया जाय उन्होंने ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में आवश्यकता हो, उनमें टीम गठित करते हुए कार्यवाही किया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आई जी आर एस की निस्तारण की स्थलीय सत्यापन हेतु ग्राम माधोनगर ब्लाक पनियरा,धनहा परतावल,भरवलिया घुघुली,सरडीहा सदर तथा पतरेगवा मिठौरा ब्लाक बीडीओ को भेजा गया तथा निर्देश दिया कि स्थलीय निरीक्षण कर रिर्पोट प्रस्तुत किया जाय ।
समाधान दिवस के अवसर पर डी0डी0ओ0राकेश कुमार पाण्डेय,एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र, पीडी रामदरश चौधरी, तहसीलदार वाचस्पति सिंह,सी0ओ0अजय सिंह चौहान सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments