Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मे सोहरौना तिवारी को मिला दूसरा स्थान

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मे सोहरौना तिवारी को मिला दूसरा स्थान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार की योजनाओं में बेहतर कार्य करने के लिए पनियरा विकास खण्ड के सोहरौना तिवारी को जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है l यहां के प्रधान सुनीता गुप्ता को 10 से 35 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जिससे गांवों में लाइब्रेरी, विवाह घर आदि बनवाए जा सकेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष गुप्ता ने बताया कि विकास कार्यों एवं स्वच्छता के लिए सरकार द्वारा सर्वेक्षण कराया गया था। जिसके तहत शत प्रतिशत शौचालय, गांव की तमाम गलियों को पक्की कराने, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प, तालाबों की सफाई आदि का सर्वे किया गया था । जिसमें बेहतर रहने पर मेरे ग्राम सभा को उक्त सम्मान से नवाजा गया है। उनका कहना है कि ग्राम वासियों ने भी इसमें भरपूर सहयोग किया है समस्त ग्राम वासी साफ सफाई को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं। इसमें गांव के लोगों का पूरा सहयोग मिलता है। ग्राम ग्राम सभा के लोगों में खुशी का माहौल है l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments