Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedनेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम — SSB ने 17 बोरी...

नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम — SSB ने 17 बोरी खाद और 3 साइकिल जब्त

सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता से तस्करों की साजिश विफल, जिला कृषि विभाग ने कब्जे में लिया सामान

बहराइच,(राष्ट्र की परम्परा) भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी ने समय रहते विफल कर दिया। नानपारा क्षेत्र अंतर्गत सीमा चौकी बलाईगाँव से लगी सीमा पर रविवार को की गई इस कार्रवाई में 17 बोरी यूरिया खाद और 3 साइकिल जब्त की गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक कमल शाह के नेतृत्व में गश्ती दल जब सीमा स्तंभ संख्या 676 के निकट क्षेत्र में गश्त पर था, तभी दल ने देखा कि तीन संदिग्ध व्यक्ति साइकिलों पर खाद की बोरियाँ लादकर भारत से नेपाल की ओर बढ़ रहे हैं।

SSB जवानों को देखकर तस्कर साइकिल और खाद छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। गश्ती दल ने मौके से तुरंत सभी 17 बोरी खाद और 3 साइकिल बरामद कर लिए।

इसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर जिला कृषि अधिकारी, बहराइच को इस संबंध में सूचना दी गई। जिला कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर जब्त की गई खाद को विधिक कार्यवाही के लिए अपने कब्जे में ले लिया।

SSB की यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर हो रही अवैध गतिविधियों और तस्करी के प्रयासों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक सशक्त पहल मानी जा रही है। इस कार्रवाई से न सिर्फ तस्करों के हौसले पस्त होंगे, बल्कि सीमा सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सतर्कता और संयुक्त कार्रवाई से सीमा पर अवैध कारोबार करने वालों को रोका जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments