
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)05 जुलाई..
रुपईडीहा नेपाल के बांके जिला के चीसापानी बांके नेशनल पार्क नामक स्थान पर वन विभाग चीसापानी रेंज पोस्ट के कर्मचारियों व नेपाली सेना की संयुक्त गश्ती टीम ने एक नेपाली तस्कर को साढ़े तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- चोरी करते पुलिस ने रंगें हाथ चोर को पकड़ा.
उक्त जानकारी देते हुए नेपालगंज जिला बांके के पुलिस प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि चीसापानी वन रेंज पोस्ट के वन कर्मियों व नेपाली सेना के जवानों ने बांके नेशनल पार्क के कोर एरिया के घोप्टे नामक स्थान पर गश्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिया शक होने पर उसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए उक्त नेपाली व्यक्ति की पहचान गोपाल रोकाय 25 वर्ष निवासी नलगढ़ नगर पालिका वार्ड नंबर 3 जिला जाजरकोट के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय चीसापानी को सौंप दिया गया है।
संवादाता बहराइच…
More Stories
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद