
नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में अपने अभिनय और राजनीतिक जीवन के कई अनकहे पहलुओं का खुलासा किया। यह विशेष एपिसोड शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होगा, जिसमें वह पत्रकार के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब देती नजर आएंगी।
कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के दौरान स्मृति ईरानी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक आम मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर मनोरंजन जगत और फिर राजनीति में एक अहम मुकाम हासिल किया। उन्होंने स्वीकार किया कि टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ के किरदार ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिलाई, लेकिन असली संघर्ष तो तब शुरू हुआ जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने और जीतने के संघर्ष का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें एक बाहरी उम्मीदवार कहा, लेकिन उन्होंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया। शो में उन्होंने खुलासा किया कि चुनाव हारने के बाद भी वह अमेठी की जनता से जुड़ी रहीं और उनकी समस्याओं के समाधान में सक्रिय रहीं।
शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी, पति ज़ुबिन ईरानी से संबंध, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और उनके धार्मिक विश्वास जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि महिला होकर राजनीति में टिके रहना आसान नहीं होता, लेकिन दृढ़ संकल्प और निष्ठा से सबकुछ संभव है।
कार्यक्रम का यह विशेष एपिसोड दर्शकों को स्मृति ईरानी के जीवन के कई अनदेखे पहलुओं से रूबरू कराएगा। इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे प्रसारित होने वाले इस इंटरव्यू को देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश