Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedशिक्षा के लिए संजीवनी साबित होगा स्मार्ट फोन- उदभव त्रिपाठी

शिक्षा के लिए संजीवनी साबित होगा स्मार्ट फोन- उदभव त्रिपाठी

एस टी एन टी नर्सिंग इंस्च्यूट में वितरण हुआ स्मार्टफोन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल शक्ति योजना के अंतर्गत एस टी एन टी नर्सिंग इंस्च्यूट भठही खुर्द शुकदेव के प्रांगण में रविवार को सत्र 2023~ 24 स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण किया गया।स्मार्ट फ़ोन पाकर छात्र/छात्राये प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के डायरेक्टर एवं अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज नकटहा व शोणभद्र इंटर कालेज मिटिहिनिया के प्रबंधक ने सभी मोबाईल की उपयोगिता पर अपना विचार व्यक्त करते हुये सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम में कालेज के प्रिंसिपल धर्म सिंह,वायस प्रिंसिपल मनफूल सर,सुधा सिंह,अनिता सिंह,कुमारी ज्योति,कुमारी आँचल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन आलोक चौबे ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments