डालर पहुँचा 88.38 पर
नयी दिल्ली… रिजर्व बैंक के प्रयास हुए फेल !कुछ दिन सुस्ताने के बाद रुपये ने फिर दिखाये तेवर !फ़िलहाल के लिए एक डॉलर की क़ीमत 80.38 ₹ हो गई है !
हमको मिलकर सोचना होगा-अखिलेश
लखनऊ अखिलेश यादव,नेता प्रतिपक्ष/विधानसभा जब से आप अध्यक्ष आये हैं,बहुत बदलाव आए,बहुत चीजे बदली,कभी गैलरी सौंदर्यीकरण, विधायको को दूसरी बार टैबलेट वितरण ,आपने शिकायतों को दूर कर दिया, इसके लिए धन्यवाद
आज महिलाओं के लिए सदन रखा,आज ऐसा लगा कि नेता सदन बहुत कुछ जानते हैं
महिलाओं ,नारी शक्ति ने आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया,झांसी की रानी,बेगम हजरत महल,कस्तूरबा बाई,अहिल्याबाई होल्कर, अवंती बाई…कैप्टन लक्ष्मी सहगल,झलकारी बाई,कई नाम हैं देश की पहली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से ही बनीं,सुचेता कृपलानी, पहली गवर्नर भी उत्तरप्रदेश ने दिया ,सरोजिनी नायडू…आज इस विधानसभा में 47 महिला विधायक हैं,आगे हमारा प्रयास हो कि ज्यादा से ज्यादा मौका महिलाओं को दिया जाय ।इस अवसर पर हमें डॉक्टर लोहिया को याद करना है, जो नर नारी की समानता की बात करते थे,आज महिलाओं के बारे में चर्चा करें तो बहुत समय बीत जाएगा,महिलाओं के साथ जो हो रहा है,वो सभ्य समाज का हिस्सा नही हो सकती ।आज सरकार का विरोध नही कर रहा हूँ,कुछ ऐसी जगहें है जहां के नाम ले लें,तो घटना याद आ जाती है,हाथरस जैसी घटना सवाल है..!!*ऐसा नही है कि मैं सरकार पर सवाल उठा रहा हूँ,हमारी भी सरकार में बहुत सी घटनाएं हुई हैं,हमको इस के बारे में मिलकर सोचना होगा..आज हम समाज,सरकार मिलकर सोचें तो हम एक अच्छे परिणाम तक पहुंच का सकते हैं
आज का दिन ऐसा है कि सरकार को नाराज़ नही करना है,घटनाओं चर्चा नही करेंगे,लेकिन जब घटना अखबारों, टीवी पर चल जाये तो सोचना हमारी मजबूरी है,मुरादाबाद जैसी घटना जिसमे एक बेटी को बिना कपड़े के सड़क पर चलना पड़ा,ये हमको सोचना है..
जल्द शुरू होगा हेयर ट्रांसप्लांट
लखनऊ केजीएमयू में अगले माह से शुरू होगा हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा सरकारी क्षेत्र में हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा देने वाला केजीएमयू होगा पहला संस्थान
विवि के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 29 सितंबर को होगी कार्यशालाकार्यशाला के बाद ट्रांसप्लांट के लिए शुरू होगा पंजीकरण 10 हजार रुपए होगी एक केस की फीस निजी संस्थान में 1 लाख तक आता है खर्च।
संदिग्ध गिरफ्तार
लखनऊ इंदिरानगर से संदिग्ध की गिरफ्तार का मामला संदिग्ध वसीम ने नदवा कॉलेज का पढ़ाई की है,वसीम इसके पहले CAA/NRC मामले में जेल में था,5 महीने पहले जमानत पर बाहर आया है वसीम,चिनहट इलाक़े में भी है वसीम का है एक घर।वसीम ने एक बार पाकिस्तान का झंडा फहराने की मांग की थी ,गाजीपुर थाने से पाकिस्तान का झंडा फहराने की मांग की थी,तब गाजीपुर पुलिस ने वसीम को हाउस अरेस्ट किया था।
लखनऊ- जज रवि दिवाकर के घर के पास था वसीम का घर, जज ने ज्ञानव्यापी मामले में सर्वे का आदेश दिया था, लोगों का कहना की उनको भी टार्गेट कर सकता था, जज रवि दिवाकर , उनकी मां को मिल चुकी थी धमकी।
बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे योगी
गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे गोरखपुर,श्रीभाईजी के जयन्ती में बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे,गीता वाटिका में श्रद्धार्चन कार्यक्रम में शामिल होंगे,दोपहर 3 बजे के बाद गोरखनाथ मंदिर आएंगे।
मदरसों के शिक्षकों के लिए बुरी खबर
बाल संरक्षण आयोग ने चीफ सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र*
बहुत से मदरसा शिक्षक लेते हैं मोटी तनख्वाह, मगर नहीं है उन्हें विषय की सही जानकारी ऐसे अयोग्य शिक्षकों की वजह से बच्चे शिक्षा के अधिकार से हो रहे हैं वंचित जांच करा के ऐसे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
सपा का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 28-29 को
समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 28-29 सितम्बर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होगा।
राम मनोहर लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे अति विशिष्ट अतिथि ।कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा स्थापना दिवस कार्यक्रम
300 प्लॉट का पंजीकरण दो से
लखनऊ बसंतकुंज योजना में 300 प्लॉट का पंजीकरण दो अक्टूबर से होगा शुरू रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को लॉटरी से मिलेंगे प्लॉट योजना में 75, 112, 200 और 288 वर्गमीटर आकार के प्लॉट 30,350 रुपए वर्ग मीटर है भूखंड का रेट आवंटन पत्र मिलने के 60 दिन में पूरी कीमत चुकाने पर 5 फीसदी तक की मिलेगी छूट।
More Stories
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना