November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनाया गया छठा माटीकला दिवस

माटीकला दिवस पर बताई माटीकला की महत्ता

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के प्रजापति समाज के उत्थान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं मिट्टी के बर्तनों को बढावा देने के उद्देश्य से उ0प्र0माटीकला बोर्ड की स्थापना की गयीं। 
  उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के पांच वर्ष पूर्ण होने पर छठें "माटीकला दिवस" के रूप में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट-रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रजापति समाज के व्यक्तियों को मिट्टी का कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, पर्यावरण संरक्षण एवं मिट्टी के बर्तन इत्यादि को बढावा देने हेतु सभी को शपथ भी दिलायी गयीं।
     इस अवसर पर राजीव कुमार सक्सेना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बलरामपुर, श्री राजेश कुमार रावत, वरिष्ठ सहायक, नईम खाँ, कताई संगठक,  हेमन्त कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक, व अन्य स्टाफ के साथ प्रजापति समाज के सोहन लाल प्रजापति, रामरूप प्रजापति, राम देव,  जगदम्बा प्रजापति,  राज कुमार प्रजापति व अन्य लोगों ने उपस्थित रहे।