बहराइच / (राष्ट्र की परम्परा) जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत क्षेत्र में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया।भ्रात द्वितीया के रूप में प्रचलित इस पर्व पर बहनों ने भाइयों के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र,खुशी और कल्याण की कामना की।
नगर क्षेत्र के बारीपुरवा में रविवार को दर्जनों महिलाओं ने एकत्र होकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।बहनों ने व्रत रखकर पूजन अर्चन के साथ भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर जहां उनके दीर्घायु मंगलमय जीवन की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का उन्हें वचन और उपहार दिया।हिन्दू धर्म मे भाई-बहन के अटूट रिश्तों को लेकर एक अलग ही महत्व रखने वाले इस पर्व को लेकर बहनों में खासकर उत्साह देखने को मिला।लैया, चूरा,भुरकी के साथ मिष्ठान्न का प्रसाद बहने भाइयों को खिलाकर, उनके माथे पर तिलक कर उनके सुखमय सफल जीवन जीने की कामना करती दिखीं तो भाई भी बहन की रक्षा के संकल्प लेते नजर आये।इस अवसर पर भाइयों ने बहनों को तरह तरह के उपहार भी भेंट किये।समूचे क्षेत्र में जगह जगह इस पर्व को लेकर बहनों मे उत्साह का एक अनूठा संगम देखने को मिला।
More Stories
त्वचा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद