December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दीक्षा भवन ऑडिटोरियम का होगा संपूर्ण नवीनीकरण, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स का संपूर्ण नवीनीकरण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। इस परियोजना की लागत लगभग ₹953.46 लाख रुपये अनुमानित की गई है।
इसके तहत ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स को आधुनिक सुविधाओं और अत्याधुनिक साज-सज्जा से सुसज्जित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक आदर्श मंच तैयार करना है।
नवीनीकरण कार्य के अंतर्गत दीक्षा भवन ऑडिटोरियम में नवीनतम ऑडियो-विजुअल उपकरणों को लगाए जाने की योजना है, जो विशेष आयोजनों में उत्कृष्ट दृश्य और श्रवण अनुभव प्रदान करेंगे।
दीक्षा भवन ऑडिटोरियम के विभिन्न हिस्सों का पुनरुद्धार किया जाएगा। जिसमें आधुनिक सीटिंग चेयर्स, सुसज्जित मंच इंटीरियर, आकर्षक फ्रंट एलिवेशन डिजाइन, गैलरी और शौचालयों का नवीनीकरण प्रमुख हैं। इसके साथ ही ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स में दो प्रवेश की व्यवस्था होगी। अति महत्वपूर्ण अतिथियों के लिए अलग प्रवेश की व्यवस्था होगी तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य अतिथियों के लिए दूसरे प्रवेश का प्रावधान भी है।
इसके अतिरिक्त, ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स में एक समर्पित थिएटर रूम भी बनाया जाएगा, जो सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रस्तुतियों के लिए उपयुक्त होगा।