Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedअहरौला में देखने को मिली सिनाजोरी पुलिस देती रही पहरा, चोर करते...

अहरौला में देखने को मिली सिनाजोरी पुलिस देती रही पहरा, चोर करते रहे चोरी

इलेक्ट्रीशियन की दुकान से 50हजार की चोरी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) अहरौला थाना क्षेत्र की बस्ती भुजबल बाजार में योगेंद्र यादव पुत्र रामकुमार यादव की मोटर व पुराने पंखा बनाने की दुकान है, और नये पुराने सामानों की मरम्मत भी करते हैं और सामान को खरीद कर बेचते भी हैं।उस दुकान मे बीती रात पीछे से सेंध काट कर लगभग 50हजार कीमत का सामान चोर उठा ले गये। इस दौरान सुबह जब कुछ लोगों ने पीछे देखा कि इनके दुकान में सेंध लगी हुई है तब लोगों ने इनको फोन कर बुलाया और योगेंद्र ने आकर देख तो उनके होश उड़ गए 20 पंखा, दो हॉर्स पावर का एक मोटर, 10 किलो तांबा, एक डील मशीन और सामान गायब था इसके बाद इन्होंने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments