June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता: जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी हिरासत में

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सिकन्दरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार के नेतृत्व में की गई। थाना सिकन्दरपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह तथा उपनिरीक्षक शकील अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए महथापार मोड़ पुलिया के पास सुबह करीब 9:10 बजे छापेमारी कर अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन पुत्र उपेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम महथापार, थाना सिकन्दरपुर, बलिया (उम्र 20 वर्ष), रौनक कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा, निवासी भड़िकरा, थाना सिकन्दरपुर, बलिया (उम्र 21 वर्ष), साथ ही तीन बाल अपचारी भी पकड़े गए, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त सचिन के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्तों व बाल अपचारीगण के विरुद्ध थाना सिकन्दरपुर पर मु.अ.सं. 163/2025 के अंतर्गत धारा 191(2), 109, 333, 352, 351(3) BNS तथा 3(5) BNS और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई। इसके उपरांत सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शकील अहमद, हेड कांस्टेबल सौरभ यादव, कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल नित्यानंद, कांस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह रहे।