सिकंदरपुर: घाघरा नदी पार करते समय लापता हुए अधेड़ की तलाश जारी, बारिश बनी बाधा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिकंदरपुर: घाघरा नदी पार करते समय लापता हुए अधेड़ की तलाश जारी, बारिश बनी बाधा

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी 50 वर्षीय नागा पाल शनिवार को घाघरा नदी पार करते समय लापता हो गए थे। जानकारी के अनुसार, नागा पाल रोज की तरह गाय चराने के लिए दियारा क्षेत्र में गए थे। लौटते समय वह गाय की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहे थे, तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए। शनिवार शाम से ही गांव वालों और परिजनों द्वारा उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। रविवार को पूरे दिन तलाश जारी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को बारिश के चलते तलाशी अभियान स्थगित कर दिया गया। थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर ने बताया कि बारिश के कारण आज कोई नदी में नहीं उतर सका, वरना आज भी खोजबीन जारी रहती। हालांकि, जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, तलाशी फिर से शुरू की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से एनडीआरएफ टीम की मांग की है ताकि खोजबीन में तेजी लाई जा सके। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजन अनहोनी की आशंका से व्याकुल हैं। प्रशासनिक प्रयासों के साथ ग्रामीण भी लगातार खोजबीन में लगे हुए हैं।