December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक सहायता में उल्लेखनीय वृद्धि

अब मिलेंगे बीस हजार रुपये प्रतिमाह

वरिष्ठ पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने का निर्णय लिया गया मुख्यमंत्री द्वारा

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान निधि को ग्यारह हजार से बढ़ाकर बीस हजार रुपये करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कई पत्रकारों और पत्रकार संगठनों की मांग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह फैसला लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्ग पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इस संबंध में राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री शंभुराज देसाई ने पिछले साल विधान परिषद में भी चर्चा रखी थी, इसी तरह मुख्यमंत्री ने मंत्रालय और विधानमंडल संवाददाता संघ के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वित्तीय सहायता बढ़ाने की घोषणा की थी।
वरिष्ठ पत्रकारों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें बुढ़ापे में परेशान होने से बचाने के लिए, “आचार्य बालशास्त्री जम्भेकर ज्येष्ठ जकार्ता सम्मान योजना” के तहत पात्र वरिष्ठ पत्रकारों को वर्तमान में मासिक वजीफे के रूप में 11,000 रुपये मिलते हैं, जबकी वजीफे की राशि को बढ़ाकर बीस हजार कर दिया गया हैं।
यह योजना सूचना एवं जनसम्पर्क महानिदेशालय के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है, तथा मापदण्ड एवं प्रक्रिया के अनुसार सीधे तौर पर अर्हता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा। यह मासिक वित्तीय सहायता केवल रुपये की सावधि जमा राशि पर ब्याज राशि से प्रदान की जाएगी। यह राशि डीबीटी के माध्यम से संबंधित पत्रकारों के खाते में जमा की जायेगी। पिछले साल मार्च में ही इस फंड को 35 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ किया गया है।
राज्य में कई बुजुर्ग पत्रकार हलाहल परिस्थितियों में जी रहे हैं। उनका जीवन जीना कठिन हो गया है।