Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedसिद्धार्थनगर जिले ने आकांक्षी कार्यक्रमों में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि

सिद्धार्थनगर जिले ने आकांक्षी कार्यक्रमों में हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि

सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नीति आयोग द्वारा 30 जुलाई 2025 को भेजे गए पत्र के अनुसार, 7 अगस्त 2025 को आयोजित बेस्ट प्रैक्टिस सेमिनार में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से दो अधिकारियों को प्रतिभाग करना था। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी खेसरहा अमित सिंह और अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा डॉ. सुजीत पांडे को जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु सेमिनार में भेजा गया।

दोनों अधिकारियों ने उक्त सेमिनार में प्रतिभाग कर जिले की प्रगति और सफलताएं प्रस्तुत कीं। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले ने चार प्रमुख पैरामीटर — बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण तथा सरकारी स्कूलों में पुस्तक वितरण — में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। वहीं, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत खेसरहा ब्लॉक ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया है।

खंड विकास अधिकारी खेसरहा अमित सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद की श्रेणी से निकलकर अग्रणी जिलों की सूची में शामिल होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments