
बधाई देने वालों का तांता लगा
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) लंबे समय से सहकार क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए मुंबई बैंक के उपाध्यक्ष राकांपा (अजीत पवार गुट) के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ टी. कांबले को समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सिद्धार्थ कांबले को समाजरत्न पुरस्कार मिलने की खुशी में राकांपा (अजीत पवार गुट)चांदीवली विधानसभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विक्रोली विधानसभा अध्यक्ष सोहन सहदेवन, सायन कोलीवाडा के अध्यक्ष मुरुगन स्वामी, नंदू सवने, असराफ खान और आशिष गोयल ने उनका सत्कार किया है।