November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्यायालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न

आलोक कुमार कुमार चुने गए अध्यक्ष

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के दीवानी न्यायालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर आलोक कुमार ,महामंत्री पद पर असलम सिद्दीकी ,उपाध्यक्ष पद पर विनोद गुप्ता निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस चुनाव में कुल 114 कर्मचारियों में से 108 ने सभी पदों के लिए मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार को 77 मत मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी ने हरिप्रसाद मिश्र ने 31 मत प्राप्त किया।महामंत्री पद के लिए असलम सिद्दीकी को 78 मत मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी उदयभान ने 30 मत प्राप्त किया।उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद गुप्ता को 74 मत मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी प्रेम सागर ने 34 मत प्राप्त किया।कोषाध्यक्ष पद पर श्रीनाथ सरोज निर्विरोध चुने गए।इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह,प्रदीप कुमार व प्रेक्षक प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार राय ,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव रहे।अपने समर्थकों के विजयी होने पर कर्मचारी दुर्गेश मणि त्रिपाठी, अंजनी श्रीवास्तव, दीपेंद्र श्रीवास्तव, परवेज आलम,अमित शुक्ला,कुमार सेन,वीरेंद्र यादव ने फूल माला पहना कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।