
श्रीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट की 35 वर्ष पुरानी हत्या के मामले में मंगलवार को मध्य कश्मीर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व सदस्यों और संबंधित व्यक्तियों के घरों पर केंद्रित रही।
सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान SIA टीमों ने अहम दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं, जो मामले की तह तक पहुँचने में मददगार हो सकते हैं। इस कार्रवाई में पूर्व JKLF नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ ‘एयर मार्शल’ के आवास पर भी तलाशी ली गई।
गौरतलब है कि अप्रैल 1990 में सरला भट्ट श्रीनगर के सोरा स्थित ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ के छात्रावास से लापता हो गई थीं। कुछ समय बाद उनका शव शहर में मिला था। श्रीनगर जिले के निगीन थाने में एफआईआर संख्या 56/1990 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
जांच एजेंसियों का मानना है कि सरला भट्ट की हत्या घाटी से कश्मीरी पंडित समुदाय को खदेड़ने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसमें उन्हें भारतीय खुफिया एजेंसियों का ‘एजेंट’ बताकर निशाना बनाया गया।
यह मामला हाल ही में राज्य अन्वेषण अभिकरण को सौंपा गया है, जिसके बाद एजेंसी ने पुराने सुरागों और नए इनपुट के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश