टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने पर शुभमन गिल का संयमित बयान, चयन पर जताया भरोसा
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने चयनकर्ताओं के फैसले को सहजता से स्वीकार करते हुए अपनी सोच स्पष्ट की।
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल से उठता सवाल: क्या सत्ता कानून से ऊपर हो सकती है?
गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद शुभमन गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के उप-कप्तान की भूमिका में नजर आए थे। ऐसे में उनका विश्व कप टीम में न चुना जाना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि गिल ने किसी भी तरह की निराशा जाहिर नहीं की और कहा कि वे अपने करियर को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
गिल ने कहा, “मेरा मानना है कि मैं अपने जीवन में वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए। मेरी किस्मत में जो लिखा है, वही मुझे मिलेगा। एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा लक्ष्य हमेशा टीम को जीत दिलाना रहता है। चयनकर्ताओं के फैसले का मैं सम्मान करता हूं और टी20 टीम को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
ये भी पढ़ें – विश्व हिंदी दिवस: माँ भारती के माथे पर सजी भाषा की अमिट आभा
पिछले वर्ष एशिया कप से पहले शुभमन गिल को टी20 प्रारूप में लगातार मौके दिए गए थे। टीम प्रबंधन को उनसे आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद थी। उन्होंने शीर्ष क्रम में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की, जबकि संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा। हालांकि यह प्रयोग अपेक्षित परिणाम नहीं दे सका और भारत की स्वाभाविक आक्रामक बल्लेबाजी लय प्रभावित हुई।
आखिरकार विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं ने रणनीति में बदलाव करते हुए संजू सैमसन को फिर से शीर्ष क्रम में शामिल करने का फैसला किया, जिससे शुभमन गिल को टीम से बाहर रहना पड़ा। इसके बावजूद गिल का सकारात्मक रवैया यह दर्शाता है कि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
