
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोडरीताल में स्थित बाबा गोपाल भारती के पावन स्थल पर कलश पूजन के बाद शुभारंभ हुआ श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा!
कथा की प्रथम दिवस कथा व्यास पंडित संत कुमार पांडे ने श्रीमद् भागवत कथा की महात्म का विस्तार पूर्वक कथा का वर्णन किया! उन्होंने बताया कि भा से भक्ति, मिलती ग से ज्ञान की प्राप्ति व से वैराग्य त से तारने वाली भागवत की पावन कथा!
भागवत कथा के आयोजक मिश्रीलाल प्रधान कोडरीताल ने बताया की लगातार 9 दिनों तक बाबा गोपाल भारती के पावन स्थल पर अमृत रूपी भागवत की कथा चलेगी! इस अवसर पर पार्वती देवी संचित कुमार राजीव कुमार मुसीलाल विकास संदीप अभिषेक अरुण अभिजीत आदर्श कुमार आलोक अभय कुमार अमन सहित भारी संख्या में कथा प्रेमी मौजूद रहे!
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!