
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरही पट्टी गोपलही मार्ग पर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था।उधर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल के उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र मलवाबार टोला लक्ष्मीपुर निवासी श्रवण कुशवाहा 19 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश कुशवाहा गन्ना जूस की पेराई कर घर का खर्च चलता था।वही पिता टेंपू चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन करते है।रविवार रात वह शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए थाना क्षेत्र के किसी गांव में गया था।वापस लौटने के दौरान तुरही पट्टी गोपलही मार्ग पर उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसमे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कुछ दिनों पूर्व युवक की शादी कुशीनगर जनपद के विजयपुर गांव में तय हुई थी।मृतक की मां बासमती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम