Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedश्री सांई सेवा ट्रस्ट ने गरीब बेटीयों की शादी में दिया...

श्री सांई सेवा ट्रस्ट ने गरीब बेटीयों की शादी में दिया सहयोग

तरकुलवा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। श्री सांई बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के गरीब बेटीयो की शादी में सहयोग के लिए हर समय तत्पर है। वहीं साई बाबा सेवा समिति लगभग लगातार 5 वर्षों से जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है। ट्रस्ट के डायरेक्टर लालु भाई व ममता बहेन ने बुधवार को तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर मे गरीब बेटीयो की शादी में बर्तन व कुछ नकद धनराशि देकर सहयोग किया। सहयोग राशी मिलते ही जरूरतमंदो मे काफी खुशी देखने को मिला। इस दौरान श्री सांई बाबा सेवा समिति के डायरेक्टर लालु भाई ममता बहेन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से लगातार हम लोग पांच वर्षों से गरीब परिवार के लोगो की सेवा व सहयोग मे लगे हैं। और आगे भी हम लोग एसे परिवारों की सेवा आजीवन करते रहेंगे। लालु भाई ने यह भी कहा की जिन गरीब परिवार के बेटीयो की शादी अगर पैसो की वजह से नही हो पा रहा है तो वह लोग हमारे ट्रस्ट से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। आज यह ट्रस्ट बिहार गुजरात मध्यप्रदेश सहीत लगभग एक दर्जन प्रदेशों में गरीब परिवारों की सेवा लगातार कर रही है। जिससे क्षेत्र के लोग इस छोटे से सहयोग की सराहना हर जगह कर रहे हैं। इस दौरान विनोद भगत हरेकृष्ण कुशवाहा इस्तखार अहमद रामसागर कुशवाहा प्रभु चौरसिया लालजी प्रसाद संतोष मद्देशीया रमेश प्रसाद अरविन्द कुशवाहा आदी लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments