Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीदत्तगंज ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्रीदत्तगंज पुलिस ने गुरुवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश यादव और कांस्टेबल अखिलेश यादव ने टीम के साथ कार्रवाई की।

पुलिस ने मु.अ.सं. 137/2024 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस और 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत मामले में आरोपी सोनू जायसवाल पुत्र परिक्रमा प्रसाद, निवासी ग्राम खरदौरी थाना श्रीदत्तगंज को खरदौरी बाईपास मोड़ से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments