शिवभक्तों की भारी भीड़, कल दूसरी सोमवारी को लेकर विशेष तैयारियां

देवघर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
श्रावण मास के पावन अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में भक्ति की बयार चरम पर है। आज रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब बाबा दरबार में उमड़ पड़ा। कल वर्ष की दूसरी सोमवारी है, ऐसे में आज से ही भक्तों की भीड़ कई गुना बढ़ गई है। पूरा शहर “बोल बम” के जयघोष से गूंज रहा है।
04:17 बजे मंदिर का पट खोला गया, जिसके साथ ही जलार्पण की पावन प्रक्रिया आरंभ हो गई। बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जहां कांवरिए कतारबद्ध होकर “हर हर महादेव” और “बोल बम” का जयघोष करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं।
भक्तों में विशेष उत्साह है, क्योंकि कल सोमवारी के दिन लाखों कांवरियों के आने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल, ड्रोन कैमरे, और मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, विश्रामालय, चिकित्सीय शिविर, मोबाइल टॉयलेट्स एवं एलईडी डिस्प्ले द्वारा दिशा-निर्देश की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है – कोई भजन-कीर्तन कर रहा है, तो कोई कांवर लेकर बाबा के दर्शन को आतुर है।
प्रशासन का अपील:
देवघर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति एवं अनुशासन बनाए रखें और निर्धारित मार्ग से ही जलार्पण हेतु मंदिर प्रांगण में प्रवेश करें।श्रावणी मेले का यह अध्यात्मिक और आस्था से ओतप्रोत माहौल यह दर्शाता है कि भक्ति की शक्ति सभी सीमाओं को लांघ जाती है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश