Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसड़क हादसे में दुकानदार की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

सड़क हादसे में दुकानदार की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

(कन्हैया यादव की कलम से)


बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड पथरदेवा के अंतर्गत बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी, टोला बेल्महा बाजार निवासी 48 वर्षीय अब्दुल हामिद की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। अब्दुल हामिद, जो मदीना बाजार चौराहे पर एक गुमटी में कॉपी-किताब की दुकान चलाते थे, बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मदीना बाजार चौराहे से कुछ आगे बेल्महा बाजार की ओर मुड़े, उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अब्दुल हामिद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अब्दुल हामिद के दो पुत्र अनवर और राजा विदेश में नौकरी करते हैं, जबकि घर पर दो अविवाहित बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी की शादी आगामी नवंबर माह में तय थी। घटना की खबर सुनते ही पत्नी नूरजहां खातून बेसुध हो गईं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(राष्ट्र की परम्परा समाचार ब्यूरो)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments