बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर अमावस्या पितृ विसर्जन व,नवरात्रि के पावन अवसर पर चौकी खुटेहना के परिसर में वटवृक्ष का पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का लिया गया संकल्प। चौकी खुटेहना प्रांगण में शिव मंदिर के बगल थानाध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे व,चौकी प्रभारी हरीश सिंह संयुक्त रुप से बट वृक्ष का पौधा रोपण करते हुए कहा कि वृक्ष का पौधा पर स्वयं शिव जी का वास होता है।जिसकी पूजा महिलाएं कर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना रखती है साथ ही पर्यावरण की शुद्धि होती है ।इस दौरान कांस्टेबल पहलवान सिंह कृष्णा शुक्ला ओम प्रकाश पांडे के अलावा तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती