Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचौकी परिसर में वट वृक्ष का थानाध्यक्ष ने रोपण किया

चौकी परिसर में वट वृक्ष का थानाध्यक्ष ने रोपण किया

पौधरोपण करते थाना अध्यक्ष  व चौकी प्रभारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर अमावस्या पितृ विसर्जन व,नवरात्रि के पावन अवसर पर चौकी खुटेहना के परिसर में वटवृक्ष का पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का लिया गया संकल्प। चौकी खुटेहना प्रांगण में शिव मंदिर के बगल थानाध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे व,चौकी प्रभारी हरीश सिंह संयुक्त रुप से बट वृक्ष का पौधा रोपण करते हुए कहा कि वृक्ष का पौधा पर स्वयं शिव जी का वास होता है।जिसकी पूजा महिलाएं कर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना रखती है साथ ही पर्यावरण की शुद्धि होती है ।इस दौरान कांस्टेबल पहलवान सिंह कृष्णा शुक्ला ओम प्रकाश पांडे के अलावा तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments