Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेथानाध्यक्ष ने बाँटा मुसहरों में मिठाई-पटाखा

थानाध्यक्ष ने बाँटा मुसहरों में मिठाई-पटाखा

 

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)दीपावली के अवसर पर तुर्कपट्टी पुलिस सेंटाक्लाज के रूप में निराश्रित व विपन्न मुसहर परिवार के बच्चों के बीच पहुँचकर मोमबत्ती,मिठाई तथा पटाखा वितरित किया जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूमने लगे।
दीपावली की पूर्व संध्या पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक अपने पुलिसकर्मियों के साथ तुर्कपट्टी-सेवरही मार्ग पर स्थित ग्राम गुरवलिया के मुसहर टोली में पहुँचे।अचानक पुलिस को आया देख किसी अनहोनी की आशंका के चलते मुसहर कुछ देर के लिए सहम गये लेकिन थानाध्यक्ष ने सभी मुसहरों को अपने पास बुलाया तथा प्रेम व सद्भावना के साथ दीपावली मनाने का निर्देश देते हुए मोमबत्ती, मिठाई व पटाखे से भरा 25 परिवारों को एक-एक थैला प्रदान किया।सम्भवतः दीपावली के अवसर पर पहली बार पुलिस द्वारा उपहार मिलने पर निराश्रित व गरीब मुसहर परिवार के बच्चों का मन मयूर नाच उठा। पुलिस के बीच प्रसन्न मुसहर बच्चों की दीपावली की खुशियां एक यादगार पल बन गया।

मिठाई और पटाखे बाटते थानाध्यक्ष जय प्रकाश पाठक

मिठाई और पटाखे बाटते थानाध्यक्ष जय प्रकाश पाठक


प्रबुद्ध लोगों द्वारा दीपावली के अवसर पर पुलिस द्वारा मुसहर परिवारों में खुशी बाँटने की इस पुनीत कार्य की भरपूर सराहना की गयी है।इस अनूठे पहल के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने दीपावली के अवसर पर गरीब बच्चों को खुशियाँ मनाने का सुखद पल प्रदान कर एक सकारात्मक पहल किया है।पुलिस इस सामाजिक कार्य को आगे भी करने का प्रयास करेगी क्योंकि खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments