Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभीषण गर्मी में शिवराजपुर ग्रामीणों ने सरकारी हैंड पंप कराया मरम्मत: प्रधान...

भीषण गर्मी में शिवराजपुर ग्रामीणों ने सरकारी हैंड पंप कराया मरम्मत: प्रधान करेंगे भुगतान

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

भटपरानी तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम शिवराजपुर में माता काली स्थान पर लगे खराब पड़े इंडिया मार्का सरकारी टू हैंड पंप के मरम्मत के लिए भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मैकेनिक को बुलाकर स्वतः हैंडपंप को खुलवाकर रिपेयर एवं मरम्मत करा दिया गया है। वहीं जब इस कार्य की सूचना ग्रामीणों ने अपने ग्राम प्रधान को दी तो ग्राम प्रधान द्वारा बकरीद के त्यौहार में व्यस्त होने का हवाला दे कर हैण्ड पम्प के मरम्मत में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाना असम्भव बताया।जबकि इस बीच ग्रामीणों एवं गांव के बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिक जन के सहयोग से गांव के लोगों द्वारा बुलाए मैकेनिक के जरिए हैंड पंप को ठीक करा लिया गया। वहीं जब इस बात की जानकारी ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों से पत्रकार को मिली तब ग्राम प्रधान को दूरभाष पर राष्ट्र की परम्परा अखबार के पत्रकार द्वारा जानकारी दी गई तब जा कर ग्राम प्रधान द्वारा मरमत कार्य कर रहे मैकेनिक का फोटो ग्रामीणों सहित भेजने पर स्वयं के द्वारा रिपेयर एवं मरम्मत में आए खर्च रुपए का भुगतान/वहन करने की बात बताई गई है। जो ग्राम प्रधान को उपलब्ध भी करा दिया गया है। जबकि वहीं इस पुनीत कार्य में गांव के बीडीसी मनोज यादव, विंध्याचल यादव, सृंघासन यादव, हीरालाल कुशवाहा, अनिरुद्ध गोंड आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments