July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मधुरिया के शिवेंद्र कुमार कौंडिल्य बने नायब तहसीलदार

  1. पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 में मिली सफलता
  2. अयोध्या में जिला सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात रमाशंकर उर्फ भोला पांडेय तथा चंद्रप्रभा पांडेय के पुत्र हैं शिवेंद्र

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत मधुरिया निवासी शिवेंद्र कुमार कौंडिल्य का चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 में प्रथम प्रयास में ही उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। क्षेत्रीय लोगों ने शिवेंद्र को शुभकामना दी है। उक्त गांव निवासी व अयोध्या में जिला सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात रमाशंकर उर्फ भोला पांडेय तथा चंद्रप्रभा पांडेय के पुत्र शिवेंद्र कुमार कौंडिल्य चयन उत्तर प्रदेश राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 में नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। एमटेक उपाधि धारक शिवेंद्र सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे और पहले ही प्रयास में उन्हें उक्त सफलता मिली है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिवेंद्र ने पिता और बड़े भाई भूपमणि पांडेय के अलावा मित्रों और गुरुजनों को दिया। रामाश्रय उर्फ पप्पू पांडेय, लकी, हैप्पी, भूपमणि पांडेय, मदन मोहन पांडेय, रामसेवक उर्फ मुन्ना पांडेय, अमित कुमार पांडेय, मधुबाला पांडेय, हिमांशु शेखर पांडेय, शरदेंदु शेखर पांडेय, सुनैना पांडेय, संध्या पांडेय, शशि, ऋषभ, सत्येंद्र वर्मा, रामव्यास यादव, मुन्ना यादव, रवींद्र किशोर शर्मा, सुग्रीव सिंह, केशव वर्मा, श्यामबाबू, पवन, स्वास्तिक आदि ने शुभकामना दी है।