January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्व रोशनी देवी की पुण्यतिथि पर बाटे गए शाल व कम्बल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुइयां में स्व रोशनी देवी का चतुर्थ पुण्य तिथि मनाई गई। बताते चलें कि तहसील क्षेत्र ग्राम सभा कुइयां में शुक्रवार की सुबह स्व रोशनी देवी की पुण्यतिथि, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा के साथ मनाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर चौहान ने कहा कि समाज में अच्छे कार्यों एवं आदर्श स्थापित करने वाले आचरण और विचारों से किसी भी इंसान को आगे बढ़ाने में सर्वोपरि माना गया है। तब जाकर आदर्शवादी व्यक्तियों के मूल्यों को आत्मसात करना ही आदर्शवादी सोच को दर्शाता है। और उनके मूल्यों को आत्मसात कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। आगे चौहान ने बताया कि पुण्यतिथि में उपस्थित लोगों को कंबल व साल देकर उन्हें सम्मान दिया गया, जिसमें, व्यास, ठाकुर देइया, ज्ञानी देवी, इंद्रावती देवी, चम्पा देवी, अनिल चौहान, जिलेबा देवी, गुड्डी देवी, सहित अन्य लोगों के बीच वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामकिशुन चौहान, शिवानंद चौहान, प्रतिभा सिंह, रमेश, सूरज, आनंद कुमार, नागेन्द्र कुमार, राजकपूर, कुसुम, मनभावती देवी, दयालू चौहान, भीम कुमार भारती, राजेश, दिव्या, सहित आदि लोग मौजूद रहे।