सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को स्थानीय सपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिकंदरपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने भाजपा की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की “विभाजनकारी और अलोकतांत्रिक नीतियों” से सतर्क रहने की अपील की।
विधायक रिज़वी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA वर्ग) के वोट हटवाकर उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को दूर-दराज स्थानों पर स्थानांतरित कर गरीब और वंचित तबकों को मतदान और शिक्षा जैसे अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी अनियमितता की जानकारी तत्काल पार्टी पदाधिकारियों को दें। साथ ही उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक की अध्यक्षता राम जी यादव ने की, जबकि संचालन बीर बहादुर वर्मा ने किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी डॉ. प्रमोद यादव सहित अनेक सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और जनसंपर्क अभियान को तेज करने पर भी चर्चा की गई।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
संपूर्ण समाधान दिवस मधुबन में कुल 143 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 3 टीमें मौके पर
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा