
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। शक्ति स्वरूपा मां भगवती की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू होगा। फरेंदा क्षेत्र आद्रवन के लेहड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर चैत्र नवरात्र में व्रत रहने के लिए महिलाएं उत्साहित हैं। वहीं शक्ति पीठों पर भक्तों की चहल -पहल भी बढ़ गई है। शक्तिपीठ परिसर में चुनरी, नारियल, फूल माला की दुकानें सज गई हैं। खास कर नगर के कालेज रोड स्थित दुर्गा मंदिर, चौंक क्षेत्र के सोनाडी़ देवी मंदिर, कामता चौराहा दुर्गा मंदिर, पकड़ी रेंज जंगल में स्थित बोकडा़ माता मंदिर पर भजन, संकीर्तन से माहौल आध्यात्मिक बन गया है। फरेंदा लेहड़ा मंदिर, के महंथ देवीदत्त पाण्डेय ने बताया कि मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर की ओर से 28 सीसी कैमरा लगाया गया है मंदिर परिसर में चार थानाध्यक्षों 50 उप निरीक्षकों, 25 महिला आरक्षी, और 50 मुख्य आरक्षी तैनात किए गए हैं। मेले के आस -पास आठ बैरियर भी बनाए गए हैं। ताकि वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया जा सके। मंदिर के प्रबंधक भूपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि 10 स्वयं सेवक व 15 समाजसेवी भी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। मंदिर के अंदर दूर -दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडार गृह मे भोजन बनवाया जाएगा। कोल्हुई, सोनौली , लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, लेहरा एकसड़वा, पुरन्दरपुर, धानी, फरेंदा, भिटौली, सिसवा , परतावल, धर्मपुर, सिंदुरिया, मिठौरा, पुरैना ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्र को लेकर धूम मची हुई है।वत्र रहने महिलाएं पूजा अर्चना की आवश्यक वस्तुएं खरीद रही है।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद