December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया के शाने हबीब गोरखपुर मंडल क्रिकेट के मैनेजर बनाये गए

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला के क्रिकेट के कोच शाने हबीब पुत्र नन्हे हबीब खान ग्राम बालेपुर कला तहसील सलेमपुर निवासी जो पिछले कुछ सालों से देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला में क्रिकेट की बारीकियां बच्चों को सिखाते है, तथा इनके अकादमी के बच्चे प्रदेश स्तर पर देवरिया जिले का नाम रोशन कर रहें है । गोरखपुर मंडल का इनका ट्राएल रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर मे 13/11/2024 को सम्पन्न हुआ ।
जिसमे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसके बाद टीम गठन किया गया,जो कानपुर के ग्रीन पार्क इंटर नेशनल स्टेडियम मे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करेंगे,
जिसमे देवरिया जिले के शाने हबीब को गोरखपुर मंडल क्रिकेट टीम का टीम मैनेजर बनाया गया है।
इस खबर पर देवरिया क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव इंदु प्रकाश मिश्रा,
अध्यक्ष, पवन उपाध्याय
वरिष्ठ सचिव मो.कलाम खान
कोषाध्यक्ष, नागेन्द्र त्रिपाठी
क्रिकेट कोच धर्मेन्द्र यादव
सभासद रमेश मल्ल, तसलिम मलिक, अखिलेन्द्र शाही,सीनियर खिलाडी मो.शहीद,अरविंद सिंह ,चंद्रेश कुमार गिरी, ‘मामा’ विष्णु सिंह, अमित शर्मा, अवधेश यादव ने बधाईं दी।