Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेअयोध्या के बीचोबीच सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

अयोध्या के बीचोबीच सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

रानी सती गेस्ट हाउस में दबिश, 12 युवतियाँ हिरासत में

अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अयोध्या पुलिस ने शुक्रवार को शहर के दिल में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने फतेहगंज चौकी से करीब 500 मीटर दूर स्थित रानी सती गेस्ट हाउस पर छापा मारा। कार्रवाई में 12 युवतियों को हिरासत में लिया गया और कई अहम दस्तावेज़ जब्त किए गए। लंबे समय से चर्चित यह गेस्ट हाउस गुप्त सूचना पर निशाने पर आया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गेस्ट हाउस में वर्षों से देहव्यापार का अवैध कारोबार चल रहा था। स्थानीय लोग भी इस गतिविधि से वाकिफ थे, लेकिन खुलकर सामने आने से बचते रहे। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग हैरान हैं कि शहर के बीचोंबीच इतना बड़ा गोरखधंधा कैसे फल-फूल रहा था।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/cow-was-raped-and-murdered-accused-arrested/

गौरतलब है कि हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने ऐसे ही रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बीते हफ्ते कानपुर में एक होटल से सात युवतियों और पांच ग्राहकों को पकड़ा गया था। वहीं, वाराणसी और लखनऊ में भी पुलिस की कार्रवाई से संगठित गिरोहों के तार सामने आए थे।

अयोध्या की ताज़ा कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि देहव्यापार का नेटवर्क छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक फैला हुआ है। पुलिस का कहना है कि गेस्ट हाउस संचालक और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मामले की गहन जांच के बाद और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।

इस अभियान को लेकर सीओ सिटी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार निगरानी रखेगी ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments