Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमतल हेतु सत्तर हजार निकासी करीब पैंतीस ट्रॉली मिट्टी व जेसीबी से...

समतल हेतु सत्तर हजार निकासी करीब पैंतीस ट्रॉली मिट्टी व जेसीबी से कार्य के आरोप

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नोनार कपर–दार में मिट्टी समतल करने के नाम 70,000 रुपया निकाल कर करीब 30 से 35 ट्रॉली मिट्टी ही डालने के साथ जेसीबी द्वारा समतल किए जाने के आरोप लगा खण्ड विकास अधिकारी बनकटा को पत्रक दे ग्राम वासी द्वारा जांच की मांग किए गए हैं। वहीं दिए गए पत्रक में बताया गया है कि। अंबेडकर पार्क में भी मनरेगा मजदूरों द्वारा समतल कराया गया है। किंतु आरोप है कि मनरेगा मजदूरों को खड़ा कर कर जो सुबह 12:00 बजे फोटो खींचा गया है। किंतु वहां पर प्रतिदिन सुबह 12:00 बजे के करीब जाकर अंबेडकर पार्क का फोटो और वीडियो जीपीएस के माध्यम से शिकायतकर्ता के द्वारा निरंतर बनाया गया था। ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं मनरेगा मजदूर द्वारा एक दिन भी अंबेडकर पार्क में काम नहीं किया जाना बताया गया है। इस बात के सबूत के तौर पर वहां का सारा वीडियो फोटो आरोप लगाने वाले महबूब अंसारी ग्राम नोनार कपरदार के पास उपलब्ध हैं। ऐसा उनका कहना है। साथ ही उनका कहना है कि।यदि संबंधित अधिकारी इसे देखना चाहें तो देख भी सकते हैं। आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता कहना है कि उनके द्वारा दिए गए आवेदन में वर्णित उपरोक्त सभी तथ्यों /बातों को ध्यान में रखते हुए दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी जन को तत्समय जांचोपरांत करना न्यायोचित है। वहीं इस संदर्भ में दूरभाष पर एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार ने बताया कि जांच कमेटी का गठन किया गया है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments