Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedबस हादसे में छह सैनिक सहित सात घायल, चमोली में बदरीनाथ हाईवे...

बस हादसे में छह सैनिक सहित सात घायल, चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा

जोशीमठ से रायवाला जा रही थी सेना की बस, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी

चमोली/उत्तराखंड (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया, जब सेना के जवानों से भरी एक बस बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा जिले के नंदप्रयाग के समीप सोनला क्षेत्र में हुआ, जिसमें सेना के छह जवानों समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की पुष्टि करते हुए चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बस में कुल 31 सैनिक और एक चालक सवार थे। जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही यह बस सोनला के पास अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को निकटवर्ती कर्णप्रयाग के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी तिवारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सभी सातों लोगों—छह सैनिकों और बस चालक—का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि अन्य जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

प्रशासन की ओर से रेस्क्यू और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन के अनियंत्रित होने के पीछे ब्रेक फेल या तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कें फिसलन भरी और जोखिमपूर्ण बनी हुई हैं।

जिलाधिकारी ने क्षेत्र में चलने वाले सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें, विशेष रूप से पहाड़ी और संकरी सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करें।

लगा फोटो ANI के सौजन्य से

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments