व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण- डा भट्ट
शिविर के माध्यम से अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना छात्रों के अंदर होती है विकसित
विशेष शिविर में बेहतर कार्य के लिए नेहा, अर्चना, अंशु, निखिल, तौसीफ तथा हिमांशु हुए सम्मानित
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका क्षेत्र के पड़री स्थित प्राथमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ
बलराम भट्ट ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यों से जुड़कर उनके अंदर सामाजिक संकल्पना की भावना पैदा होती है l
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस तरह के शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य ही है मैं नहीं तू यानि सामाजिक संकल्पना को समुदाय से जोड़कर लक्ष्य की प्राप्ति करना है।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंता डॉ विपिन यादव ने कहा कि अनुशासन के साथ सहयोगी व्यक्तित्व का विकास इस तरह के शिविरों के माध्यम से होता है उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि वह सामाजिक कार्यों में पूरे अभिरुचि के साथ कार्यक्रम और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें l
शिविर में बेहतर कार्य करने के कारण नेहा वर्मा, अर्चना मौर्य, अंशु यादव, निखिल वर्मा, तौसीफ अंसारी, हिमांशु पटेल को मुख्य अतिथि डॉ भट्ट ने पुस्तक देकर सम्मानित किया l
कार्यक्रम का संचालन डॉ शांति शरण मिश्र ने किया, जबकि कार्यक्रम अधिकारी विजय शंकर सिंह ने सात दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत किया l प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदिता मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के उद्देश्यों की चर्चा की।सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजना सैनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया जबकि रितिका पटेल और शाहिदा खातून में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हिमांशु पटेल ने मतदाता जागरूकता पर हास्य गीत साधना शर्मा ने भ्रूण हत्या पर गीत सुधा चौहान ने महिला सशक्तिकरण पर गीत और संघ प्रिया ने प्रार्थना नामक कविता प्रस्तुत किया l कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष