बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के बाबा राघवदास इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन रविवार को नंदना उत्तरी पश्चिमी वार्ड नंबर 17 स्थित परमहंसानंद शिक्षा मंदिर से हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।सरस्वती वंदना महिमा आफरीन तथा शिवानी ने की। इसके बाद मुख्य अतिथियों को पुष्ष गुच्छ एवं माला अर्पण कर संध्या, आयुषी आकांक्षा, निधि, गुंजा एवं निशा ने स्वागत किया। तत्पश्चात स्वयंसेवक व सेविकाओं ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीत कुमार पांडेय ने स्वागत भाषण दिया इसके बाद विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपने उद्देश्य को तभी प्राप्त कर सकता है जब हमारे मन में सेवा का भाव हो। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में डॉ.सज्जन कुमार गुप्ता ने स्वच्छता को अपने अंदर धारण करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 17 की सभासद अंजू यादव ने कहा कि आप सभी सात दिनों तक मेरे यहां मेहमान के रूप में रहेंगे और आपकी समस्या मेरी समस्या होगी। जो भी सहयोग करना होगा मैं करुंगी। समाज शास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहां कि हमें पढ़ना हो तो बहुत कुछ मिलता है लेकिन उसे व्यवहार में हम नहीं ला पाते हैं अतः इन सात दिनों में आप जो कुछ सीखेंगे उसे अपने व्यवहार में लेंगे और समाज में भी इसे प्रचारित करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ.सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् का भाव हमारे यहां हमेशा से रहा है और संरक्षण, सुरक्षा और विकास के साथ हमारे मन में सेवा भाव होना चाहिए। सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया को चरितार्थ करना होगा। यहां जो भी आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा उसे पूरे समाज में आपको आगे लाना होगा। उद्घाटन सत्र में अब्दुल कयूम, सोमनाथ, शिवांगी, अंजलि, निकिता और आंचल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर