बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के तत्वावधान में अनिल कुमार झाँ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश बलरामपुर एव इफतेखार खाँ नोडल अधिकारी विशेष लोक अदालत / अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) बलरामपुर के निर्देशानुसार, दीवानी न्यायालय परिसर बलरामपुर, बाहय न्यायालय उतरौला एवं ग्राम न्यायालय तुलसीपुर में एन० आई० एक्ट वादों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इफतेखार खाँ उक्त विशेष लोक अदालत के नोडल अधिकारी विमल प्रकाश आर्य, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर द्वारा बताया गया कि ज्ञानेन्द्र कुमार सिविल जज (सी० डि०) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर द्वारा एन० आई० एक्ट का एक वाद निस्तारित किया गया और वादी मुकदमा को मु० नब्बे हजार (90,000) रूपये सुलह समझौते के द्वारा दिलवायी गयी। योगेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलरामपुर द्वारा एन० आई० एक्ट का एक वाद निस्तारित किया गया और वादी मुकदमा को मु० दो लाख पचास हजार (2,50,000) रूपये सुलह-समझौते के द्वारा दिलवायी गयी।
इस प्रकार एन० आई० एक्ट वादों हेतु विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर कुल दो वादों का निस्तारण किया गया और कुल धनराशि मु० तीन लाख चालीस हजार (3,40,000) रूपये में पक्षकारों के बीच सुलह-समझौता किया गया।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
लखनऊ और अटल दोनों एक दूसरे के दिल में रहे