
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के ग्राम छपरा प्रयागपुर, सोहनाग निवासी समाज सेवी जावेद हाशमी ने अशक्त और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया और लोगो से इस कड़ी ठंड में लोगो की मदत करने की अपील की इस दौरान भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता का ० सतीश कुमार भी उपस्थित रहे और इन्होंने ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कंबल वितरण किया इन्होंने इस दौरान उपस्थित व्यक्तियों से यह आग्रह किया को आप सब यथा शक्ति ऐसे लोगो का सहयोग करे जिससे इस लड़के को ठंड में आम जन मानस जिनके पास अभाव है उनका सहयोग हो सके इस दौरान शक्ति सिंह,राहुल,नंदलन ,सतीश कुमार, अभिनाश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम