March 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विद्युत विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की गई।
जिलाधिकारी ने ओटीएस, विद्युत राजस्व वसूली, झटपट पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने 10 हजार से अधिक के विद्युत बकायेदारों से अभियान चलाकर विद्युत राजस्व की वसूली का निर्देश दिया। साथ ही 01 लाख से अधिक के बकायेदारों की समीक्षा अधिशासी अभियंता स्तर पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने झटपट पोर्टल के प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर उल्लिखित बिंदुओं की नियमित समीक्षा करते हुए प्रदर्शन सुधारने के लिए भी निर्देशित किया।इस दौरान सभी अधिशासी अभियंता और एसडीओ उपस्थित रहें।