Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंघर्षों के बल पर राजनीति में सेवा दिया

संघर्षों के बल पर राजनीति में सेवा दिया

जनता के हितों को पूरा करना मेरा कर्तव्य- शिवाकांत तिवारी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) आदर्श नगर पंचायत के प्रत्याशी के रूप में सामान्य सीट पर दावेदारी करने वाले युवा भाजपा नेता, जिला उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि, सलेमपुर की सीट अनारक्षित होने पर मैं समस्त जनता को बधाई देता हूं तथा पार्टी के नेतृत्व से यह आशा करता हूं कि सलेमपुर सीट पर अध्यक्ष पद का प्रत्याशी सामान्य वर्ग को ही बनाया जाएगा जिससे भारतीय जनता पार्टी की जीत संभव सके शिवाकांत तिवारी ने दावा किया कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो मैं यह सीट भाजपा के पक्ष में जीत के साथ सलेमपुर के विकास के आईने को मजबूत करने का पूरा प्रयास करूंगा मेरा परिवार तीन पीढ़ी से भारतीय जनता पार्टी की सेवा में लगा है गरीबों मजदूरों व्यापारियों युवाओं और जनता के बीच मैंने सदैव सहयोग की भावना से कार्य किया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन को मजबूत करने में मेरा पूरा सहयोग रहता है पार्टी यदि मुझे प्रत्याशी बनाई तो सलेमपुर के विकास में युवाओं खेल का मैदान, तथा पुस्तकालय,रोजगार के अवसर, पत्रकारों को पत्रकार भवन. बिजली की व्यवस्था.स्वच्छ पानी. जल निकासी की व्यवस्था. अच्छी सड़कें. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निशुल्क शिविर लगवाना, शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य, स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छ सलेमपुर बनाए जाने का कार्य, वाटर पार्क, योगा शिविर के लिए योगा मशीन, निवास, चरित्र, प्रमाण के लिए सुविधा, विवाह भवन जैसी सुविधा को उपलब्ध करा कर क्षेत्र का विकास करूंगा क्योंकि सलेमपुर अभी तक उपेक्षित रहा है सलेमपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्षों ने विकास के आयाम को पूरा करने में नाकाम साबित हुए भारतीय जनता पार्टी से अवसर मिला तो सलेमपुर के विकास को मैं एक नई गति दूंगा जिसे सामाजिक पटल पर जनता सदैव याद करेगी सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की जीत के लिये तथा मेरे मनोबल को बढ़ाने के लिए युवा नौजवान. व्यवसाई. पत्रकार. महिलाएं. सामाजिक संस्थाओं से जुडे कार्यकर्ता, मजदूर, विद्यार्थी पूरी तरह से सहयोग में लगे हुए हैं जिससे भाजपा की जीत पूर्ण रूप से संभव शिवाकांत तिवारी के रूप में होने के आसार हैं क्योंकि शिवाकांत तिवारी ने निस्वार्थ भाव से जनता के बीच संघर्ष किया है जनता सेवा को अपना एक कर्तव्य मानते हुए जात पात से ऊपर उठकर कार्य करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments