Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedवसंत कुंज में प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप,17 छात्राओं ने...

वसंत कुंज में प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप,17 छात्राओं ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी गंभीर आरोपों में घिर गए हैं। उन पर संस्थान में पढ़ रही छात्राओं से छेड़छाड़ करने और अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, संस्थान की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की छात्रवृत्ति के तहत पढ़ रही पीजीडीएम कोर्स की छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। कुल 32 छात्राओं में से 17 ने डायरेक्टर पर फिजिकल कॉन्टेक्ट, अश्लील संदेश भेजने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। इन बयानों के आधार पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/congress-working-committee-meeting-in-patna-congress-seeks-a-roadmap-for-power-transition-ahead-of-bihar-elections/

फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने उसकी लग्जरी कार को जब्त कर लिया है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र (UN) का फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। जांच में पता चला कि उस नंबर प्लेट का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना से छात्राओं में दहशत का माहौल है और मामले ने शिक्षा जगत में सनसनी फैला दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments