July 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गंभीर हादसा : वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर पुल ढहा, तीन की मौत, राहत कार्य जारी

वडोदरा/गुजरात(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार, 9 जुलाई 2025 को सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब पादरा तालुका के मुजपुर गांव के पास महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल अचानक ढह गया। हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे हुआ, जब पुल से गुजर रहे चार वाहन—दो ट्रक और दो वैन—सीधे नदी में गिर गए। इस दुखद घटना में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त पुल से सामान्य यातायात गुजर रहा था। तभी अचानक एक तेज आवाज के साथ पुल का एक हिस्सा ढह गया और वाहनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचना दी, जिसके बाद NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बचाव कार्य जारी:
अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, अभी भी यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग नदी में फंसे हो सकते हैं। राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की भी मदद ली है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:
वडोदरा जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पादरा के एसडीएम ने बताया कि इस पुल की स्थिति को लेकर पहले भी कुछ शिकायतें सामने आई थीं, लेकिन फिलहाल प्राथमिकता राहत कार्यों को पूरा करने की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

मुआवजा और सहायता:
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने की घोषणा की गई है।

पुल की स्थिति पर उठे सवाल:
यह पुल राज्य राजमार्ग पर स्थित था और ग्रामीण इलाकों को वडोदरा शहर से जोड़ने वाला एक प्रमुख संपर्क मार्ग माना जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल की मरम्मत को लेकर प्रशासन की लापरवाही इस घटना की बड़ी वजह हो सकती है। कई बार पुल की जर्जर स्थिति की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।