
मैनपुरी, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
कोतवाली क्षेत्र के किला बजरिया मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने रानी शिव मंदिर में पूजा कर रही 21 वर्षीय छात्रा को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। यह वारदात शनिवार की बताई जा रही है, जब मंदिर में श्रद्धालु पूजा-पाठ में लीन थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती मंदिर परिसर में शांतिपूर्वक पूजा कर रही थी, तभी अचानक एक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी बहस या विवाद के उसने पिस्टल निकालकर छात्रा पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही युवती लहूलुहान होकर मंदिर परिसर में गिर पड़ी। गोली की आवाजें सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह मौके से फरार होने में सफल रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच करवाई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
प्राथमिक जांच में पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग या एकतरफा प्रेम का बताया जा रहा है, हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पीड़िता की पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद किला बजरिया मोहल्ले में तनाव का माहौल है। एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस दुस्साहसिक वारदात पर गहरी नाराजगी जताते हुए दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान