March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहर के किनारे मिली सिर कटी महिला की लाश क्षेत्र में फैलीं सनसनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर के मजरा बेचई पुरवा सरयू नहर के उस पार ग्रामीणों तथा राहगीरों ने एक युवती की सिर कटी लाश देखी जिसकी सूचना गांव में फैल गई गांव क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ धीरे-धीरे शव को देखने के लिए इकट्ठा हो गई देखने के पश्चात पता चला कि उसका शव एक या दो दिन पूर्व का है उसके शरीर से सिर गायब है देखने में ऐसा लग रहा था कि उसकी गला रेतकर हत्या हुई है। थाना कोतवाली नानपारा के अपराध निरीक्षक अवधेश यादव, प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा दद्दन सिंह व प्रभारी सीओ डीके श्रीवास्तव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे घटनास्थल पर फ़ॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई पुलिस ने उस सिर कटी लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती की आयु लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच लग रही है इस घटना के खुलासे के लिये पुलिस टीम लगा दी गई है। घटना के खुलासे के पश्चात यह पता चल सकेगा की युवती की हत्या का रहस्य क्या है और युवती कहां की थी।