December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। मेहनगर आजमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनिहा गांव निवासी स्वर्गीय सिलु यादव की 85 वर्षीय पत्नी लाची देवी शनिवार के शाम शौच के लिए गांव के उत्तरी सिवान की तरफ गई थी, देर रात घर नहीं आई तो मृतक का पुत्र संजय यादव काफी खोजबीन कीये किंतु कही पता नहीं चला। बहू मायके गई थी घर पर मां व बेटे ही थे। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में उतराया सब को देख लाची देवी के रूप में पहचान की ग्रामीणों ने मृतक के बेटे संजय यादव को सूचना दी, घटना स्थल पहुंच कर शव को बेटे ने घर ले आया। संजय यादव पुत्र स्वर्गीय सिल्लू यादव ने नगर थाना पर लिखित सूचना दिया की मेरी माता लाची देवी शनिवार को सौच के लिए गई थी और रविवार को पोखरे में शव उतराया हुआ देखा गया अतः जांच कर कार्रवाई करें। थाना प्रभारी अनुराग कुमार के निर्देशन में सिंहपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा बनाकर मर्चरी हाउस भेज दिय l